Friday 31 May 2013

Movie: Woh Kaun Thi, 1964

Movie: Woh Kaun Thi, 1964
Movie: Woh Kaun Thi, 1964
Singer(s): Lata Mangeshkar
Music Director: Madan Mohan
Lyricist: Raja Mehdi Ali Khan
Actors/Actresses: Sunil Dutt, Sadhna...

लग जा गले कि फिर ये हसीं रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो
लग जा गले से ...

हमको मिली हैं आज, ये घड़ियाँ नसीब से
जी भर के देख लीजिये हमको क़रीब से
फिर आपके नसीब में ये बात हो न हो
फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो
लग जा गले कि फिर ये हसीं रात हो न हो

पास आइये कि हम नहीं आएंगे बार-बार
बाहें गले में डाल के हम रो लें ज़ार-ज़ार
आँखों से फिर ये प्यार कि बरसात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो

लग जा गले कि फिर ये हस्सीं रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो
लग जा गले कि फिर ये हस्सीं रात हो न हो

Movie: Ujala, 1959

Movie: Ujala, 1959


Movie: Ujala, 1959
Singer(s): Lata Mangeshkar, Manna De
Music Director: Shankar, Jaikishan
Lyricist: Hasrat Jaipuri

झूमता मौसम मस्त महीना
चाँद सी गोरी एक हसीना
आँख में काजल मुँह पे पसीना
ऐसे में मुश्किल कर के जीना
( या अल्लाह ) -२ दिल ले गई -२

कोई रंगीला सपनों में आ के
एक नज़र से अपना बना के
प्यार का जादू हम पे चला के
( या अल्लाह ) -२ दिल ले गया -२

ठण्डी सड़क नीम तले तीर-ए-नज़र ख़ूब चले
ओ तुम भी उधर ज़ख़्मी हुए
हम भी इधर ज़ख़्मी हुए
हाय लाल चुनरिया चाल निराली
सर पे झूमर कान में बाली
हाथ में चूड़ियाँ मोतियों वाली
या अल्लाह ...

तुम भी यहाँ हम भी यहाँ
ऐसा मिलन होगा कहाँ
ओ तेरी क़सम जान-ए-जहाँ
दिल है वहीं तू है जहाँ
ओ दिल का मालिक इक मतवाला
इस जहाँ में सबसे निराला
प्यार का सूरज दिल का उजाला
या अल्लाह ...

दोनों तरफ़ आग लगी
ऐसी लगी बुझ न सकी
ओ तुम भी जले हम भी जले
खिल तो गई दिल की कली
मुखड़ा तेरा गुल की कहानी
ज़ुल्फ़ें तेरी श्याम सुहानी
रूप की मलका प्यार की रानी
या अल्लाह ...

Movie: Haqeeqat

Movie: Haqeeqat



Movie: Haqeeqat
Singer(s): Mohammad Rafi
Music Director: Madan Mohan
Lyricist: Kaifi Azm
Video: http://www.youtube.com/watch?v=VCfLgUyqKd8

(कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों 
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों ) - (२)
साँस थमती गई नब्ज़ जमती गई
फिर भी बढ़ते कदम को न रुकने दिया
कट गये सर हमारे तो कुछ ग़म नहीं
सर हिमालय का हमने न झुकने दिया
मरते मरते रहा बाँकापन साथियों, अब तुम्हारे ...

ज़िंदा रहने के मौसम बहुत हैं मगर
जान देने की रुत रोज़ आती नहीं
हुस्न और इश्क़ दोनों को रुसवा करे
वो जवानी जो खूँ में नहाती नहीं
बाँध लो अपने सर पर कफ़न साथियों, अब तुम्हारे ...

राह क़ुर्बानियों की न वीरान हो
तुम सजाते ही रहना नये क़ाफ़िले
फ़तह का जश्न इस जश्न के बाद है
ज़िंदगी मौत से मिल रही है गले
आज धरती बनी है दुल्हन साथियों, अब तुम्हारे ...

खींच दो अपने खूँ से ज़मीं पर लकीर
इस तरफ़ आने पाये न रावण कोई
तोड़ दो हाथ अगर हाथ उठने लगे
छूने पाये न सीता का दामन कोई
राम भी तुम तुम्हीं लक्ष्मण साथियों, अब तुम्हारे ...
posed by....

Teesri Kasam , 1966=67

Teesri Kasam , 1966=67



Teesri Kasam , 1966=67

दुनिया बनाने वाले, क्या तेरे मन में समाई 
काहेको दुनिया बनाई, तूने काहेको दुनिया बनाई 

काहे बनाए तूने माटी के पुतले, 
धरती ये प्यारी प्यारी मुखड़े ये उजले 
काहे बनाया तूने दुनिया का खेला 
जिसमें लगाया जवानी का मेला 
गुपचुप तमाशा देखे, वाह रे तेरी खुदाई 
काहेको दुनिया बनाई, तूने काहेको दुनिया बनाई..

तू भी तो तड़पा होगा मन को बनाकर, 
तूफ़ां ये प्यार का मन में छुपाकर 
कोई छवि तो होगी आँखों में तेरी 
आँसू भी छलके होंगे पलकों से तेरी 
बोल क्या सूझी तुझको, काहेको प्रीत जगाई 
काहेको दुनिया बनाई, तूने काहेको दुनिया बनाई

प्रीत बनाके तूने जीना सिखाया, हंसना सिखाया, 
रोना सिखाया 
जीवन के पथ पर मीत मिलाए 
मीत मिलाके तूने सपने जगाए 
सपने जगाके तूने, काहे को दे दी जुदाई 
काहेको दुनिया बनाई, तूने काहेको दुनिया बनाई

posed by 


Movie: Jaagte Raho

Movie: Jaagte Raho



Movie: Jaagte Raho
Singer(s): Lata Mangeshkar
Music Director: Salil Choudhary
Lyricist: Shailendra Singh , Year: 1956, 


ल:
जागो
को:
जागो जागो

ल:
जब उजियारा छाये
मन क अन्धेरा जाये
किरनों की रानी गाये
जागो हे, मेरे मन मोहन प्यारे

को:
जागी रे जागी रे जग कलियां जागी -२
जागी रे जागी रे जागी रे
जागी रे जागी रे जग जग

जागो मोहन प्यारे जागो -२
नव युग चूमे नैं तिहारे
जागो, जागो मोहन प्यारे

को:
जागी जागी रे जग कलियान जागी -२
जागी रे जागी रे जागी रे
जागी रे जागी रे जग जग

( भीगी भीगी अँखियों से मुसकाये
ये नैइ भोर तोहे अंग लगाये ) -२
बाहें फैला ओ दुखियारे
जागो मोहन प्यारे ...

( जिसने मन का दीप जलाया
दुनिया को उसने ही उजला पाया ) -२
मत रहना अँखियों के सहारे
जागो मोहन प्यारे ...

( किरन परी गगरी छलकाये
ज्योत का प्यासा प्यास बुझाये ) -२
फूल बने मन के अंगारे
जागो मोहन प्यारे ...

posed by

Thursday 30 May 2013

Movie: Aarti, 1962

Movie: Aarti, 1962


Movie: Aarti, 1962
Singer(s): Mohammad Rafi
Music Director: Roshan
Lyricist: Majrooh Sultanpuri
Actors/Actresses: Ashok Kumar, Pradeep Kumar, Meena Kumari..

अब क्या मिसाल दूँ मैं तुम्हारे शबाब की
इनसान बन गई है किरण माहताब की
अब क्या मिसाल दूँ ...

चेहरे में घुल गया है हसीं चाँदनी का नूर
आँखों में है चमन की जवाँ रात का सुरूर
गरदन है एक झुकी हुई डाली गुलाब की
अब क्या मिसाल दूँ ...

गेसू खुले तो शाम के दिल से धुआँ उठे
छूले कदम तो झुक के न फिर आस्माँ उठे
सौ बार झिलमिलाये शमा आफ़ताब की
अब क्या मिसाल दूँ ...

दीवार-ओ-दर का रंग, ये आँचल, ये पैरहन
घर का मेरे चिराग़ है बूटा स ये बदन
तसवीर हो तुम्हीं मेरे जन्नत के ख़्वाब की
अब क्या मिसाल दूँ ...
 — with Subhasish Mondal.


posed by 

Movie: C.I.D., 1956

Movie: C.I.D., 1956




Movie: C.I.D., 1956
Singer(s): Shamshad Begum
Music Director: O P Nayyar
Lyricist: Majrooh Sultanpuri
Actors/Actresses: Waheeda Rehman, Shakeela, Dev Anand...

कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना -२
जीने दो ज़ालिम बनाओ न दीवाना
कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना -२

कोई न जाने इरादे हैं किधर के -२
मार न देना तीर नज़र का किसी के जिगर पे -२
नाज़ुक ये दिल है बचाना ओ बचाना
कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना -२

तौबा जी तौबा निगाहों का मचलना -२
देख-भाल के ऐ दिलवालों पहलू बदलना -२
क़ाफ़िर अदा की अदा है मस्ताना
कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना -२

ज़ख़्मी हैं तेरे जायें तो कहाँ जायें -२
तेरे तीर के मारे हुये देते हैं सदायें -२
कर दो जी घायल तुम्हारा है ज़माना
कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना -२

आया शिकारी ओ पन्छी तू सम्भल जा -२
देख जाल है ज़ुल्फ़ों का तू चुपके से निकल जा -२
उड़ जा ओ पन्छी शिकारी है दीवाना
कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना -२


Posed by 
Charulata Saxena
on

Movie: Baazi,1951

Movie: Baazi,1951




अपने पे भरोसा है तो ये दांव लगा ले....

Movie: Baazi,1951
Singer(s): Geeta Dutt
Music Director: S D Burman
Lyricist: Sahir Ludhianvi..

(तदबीर से बिगड़ी हुई तक़दीर बना ले, तक़दीर बना ले
अपने पे भरोसा है तो ये दांव लगा ले,
लगा ले दांव लगा ले ) - २

(डरता है ज़माने की निगाहों से भला क्यूँ
निगाहों से भला क्यूँ ) - २
इन्साफ़ तेरे साथ है इलज़ाम उठा ले, इलज़ाम उठा ले
अपने पे भरोसा हैं तो ये दांव लगा ले
लगा ले दांव लगा ले

(क्या खाक वो जीना है जो अपने ही लिये हो
अपने ही लिये हो ) - २
खुद मिटके किसी और को मिटने से बचा ले
अपने पे भरोसा हैं तो ये दांव लगा ले
लगा ले दांव लगा ले

टूटे हुए पतवार हैं कश्ती के तो हम क्या
हारी हुई बाहों को ही पतवार बना ले, पतवार बना ले
अपने पे भरोसा हैं तो ये दांव लगा ले,
लगा ले दांव लगा ले

तदबीर से बिगड़ी हुई ...


Posed by 
Charulata Saxena 
on facebook

Movie: Adaalat, 1958

Movie: Adaalat, 1958



दिल को मिले जो दाग़ जिगर को मिले जो दर्द
उन दौलतों से हमने खज़ाने बना लिये..

Movie: Adaalat, 1958
Singer(s): Lata Mangeshkar
Music Director: Madan Mohan
Lyricist: Rajinder Krishan
Actors/Actresses: Nargis

जाना था हमसे दूर, बहाने बना लिये
अब तुमने कितनी दूर, ठिकाने बना लिये
जाना था ...

रुख़सत के वक़्त तुमने जो आँसू हमें दिये
उन आँसुओं से हमने, फ़साने बना लिये
अब तुमने कितनी दूर, ठिकाने बना लिये
जाना था ...

दिल को मिले जो दाग़ जिगर को मिले जो दर्द
उन दौलतों से हमने खज़ाने बना लिये
अब तुमने कितनी दूर, ठिकाने बना लिये
जाना था ...


POSED by 
Charulata Saxena
on facebook.

Movie: Bandini, 1963

Movie: Bandini, 1963



Movie: Bandini, 1963
Singer(s): S D Burman
Music Director: S D Burman
Lyricist: Shailendra Singh
Actors/Actresses: Ashok Kumar, Nutan...

ओ रे माझी ओ रे माझी ओ ओ मेरे माझी
मेरे साजन हैं उस पार, मैं मन मार, हूँ इस पार
ओ मेरे माझी, अबकी बार, ले चल पार, ले चल पार
मेरे साजन हैं उस पार...

हो मन की किताब से तू, मेरा नाम ही मिटा देना
गुन तो न था कोई भी, अवगुन मेरे भुला देना
मुझको तेरी बिदा का...
मुझको तेरी बिदा का मर के भी रहता इंतज़ार
मेरे साजन...

मत खेल जल जाएगी, कहती है आग मेरे मन की
मत खेल...
मत खेल जल जाएगी, कहती है आग मेरे मन की
मैं बंदिनी पिया की चिर संगिनी हूँ साजन की
मेरा खींचती है आँचल...
मेरा खींचती है आँचल मन मीत तेरी हर पुकार
मेरे साजन हैं उस पार
ओ रे माझी ओ रे माझी ओ ओ मेरे माझी
मेरे साजन हैं उस पार...


POSED BY
Charulata Saxena
on facebook.

Film: Anaadi

Film: Anaadi

कल Annu Kapoor किसी program मैं इस गाने के बारे मैं बता रहे थे कि इसे ४ National Awards मिलें हैं....सोचा कुछ देर हमसब भी AnAaRi बन कर देखते हैं.. 

Film: Anaadi
Music Director: शंकर - जयकिशन-(Shankar-Jaikishan)
Lyricist: Shailendra
Singer(s): मुकेश-(Mukesh)..

सब कुछ सीखा हमने ना सीखी होशियारी
सच है दुनियावालों कि हम हैं अनाड़ी

दुनिया ने कितना समझाया
कौन है अपना कौन पराया
फिर भी दिल की चोट छुपा कर
हमने आपका दिल बहलाया
खुद पे मर मिटने की ये ज़िद थी हमारी (२)
सच है दुनियावालों कि हम हैं अनाड़ी

असली नकली चेहरे देखे
दिल पे सौ सौ पहरे देखे
मेरे दुखते दिल से पूछो
क्या क्या ख्वाब सुनहरे देखे
टूटा जिस तारे पे नज़र थी हमारी (२)
सच है दुनियावालों कि हम हैं अनाड़ी

दिल का चमन उजड़ते देखा
प्यार का रंग उतरते देखा
हमने हर जीने वाले को
धन दौलत पे मरते देखा
दिल पे मरने वाले मरेंगे भिखारी (२)
सच है दुनियावालों कि हम हैं अनाड़ी

posted by 
Charulata Saxena
on facebook.

Sawan Ki Ghata, 1966

This song was sung SEPARATELY both by Asha & Mahendra Kapoor..

Movie: Sawan Ki Ghata, 1966
Singer(s): Asha Bhonsle, Mahendra Kapoor
Music Director: O P Nayyar
Lyricist: S H Bihari
Actors/Actresses: Mumtaz, Manoj Kumar, Sharmila Tagore...

मेरी जान तुम पे सदके, एहसान इतना कर दो
मेरी ज़िंदगी में अपनी, चाहत का रंग भर दो

किसी चाँद की ज़रूरत
नहीं मेरी ज़िंदगी को
कि तरस रहा हूँ कब से
मैं तुम्हारी रोशनी को
मुझे रोशनी दिखा के
एहसान इतना कर दो, मेरी ज़िंदगी ...

ये तुम्हारी ज़ुल्फ़ जिसको
मिली शोखियाँ घटा की
इन्हीं बादलों के नीचे
मेरी हर नज़र है प्यासी
मेरी प्यास तुम बुझा के
एहसान इतना कर दो, मेरी ज़िंदगी ...

Asha version

मेरी जान तुम पे सदक़े, अहसान इतना कर दो
मेरी ज़िंदगी में अपनी, चाहत का रंग भर दो
मेरी जान तुम पे सदक़े ...

मेरी हर ख़्हुशी अधूरी
मेरा हर सिंगार फीका
बिना प्यार के न भाये
मुझे चाँद का भी टीका
मुझे प्यार से सजा कर
अहसान इतना कर दो, मेरी ज़िंदगी ...

मैं हवा का रुख़्ह बदल दूँ
मिले प्यार जो तुम्हारा
जहाँ डूब कर मैं देखूँ
हो उसी जगह किनारा
मुझे तुम गले लगाके
अहसान इतना कर दो, मेरी ज़िंदगी ...

Posted by 
Charulata Saxena
On facebook.