Thursday 30 May 2013

Movie: Aarti, 1962

Movie: Aarti, 1962


Movie: Aarti, 1962
Singer(s): Mohammad Rafi
Music Director: Roshan
Lyricist: Majrooh Sultanpuri
Actors/Actresses: Ashok Kumar, Pradeep Kumar, Meena Kumari..

अब क्या मिसाल दूँ मैं तुम्हारे शबाब की
इनसान बन गई है किरण माहताब की
अब क्या मिसाल दूँ ...

चेहरे में घुल गया है हसीं चाँदनी का नूर
आँखों में है चमन की जवाँ रात का सुरूर
गरदन है एक झुकी हुई डाली गुलाब की
अब क्या मिसाल दूँ ...

गेसू खुले तो शाम के दिल से धुआँ उठे
छूले कदम तो झुक के न फिर आस्माँ उठे
सौ बार झिलमिलाये शमा आफ़ताब की
अब क्या मिसाल दूँ ...

दीवार-ओ-दर का रंग, ये आँचल, ये पैरहन
घर का मेरे चिराग़ है बूटा स ये बदन
तसवीर हो तुम्हीं मेरे जन्नत के ख़्वाब की
अब क्या मिसाल दूँ ...
 — with Subhasish Mondal.


posed by 

No comments:

Post a Comment