Thursday 30 May 2013

Film: Anaadi

Film: Anaadi

कल Annu Kapoor किसी program मैं इस गाने के बारे मैं बता रहे थे कि इसे ४ National Awards मिलें हैं....सोचा कुछ देर हमसब भी AnAaRi बन कर देखते हैं.. 

Film: Anaadi
Music Director: शंकर - जयकिशन-(Shankar-Jaikishan)
Lyricist: Shailendra
Singer(s): मुकेश-(Mukesh)..

सब कुछ सीखा हमने ना सीखी होशियारी
सच है दुनियावालों कि हम हैं अनाड़ी

दुनिया ने कितना समझाया
कौन है अपना कौन पराया
फिर भी दिल की चोट छुपा कर
हमने आपका दिल बहलाया
खुद पे मर मिटने की ये ज़िद थी हमारी (२)
सच है दुनियावालों कि हम हैं अनाड़ी

असली नकली चेहरे देखे
दिल पे सौ सौ पहरे देखे
मेरे दुखते दिल से पूछो
क्या क्या ख्वाब सुनहरे देखे
टूटा जिस तारे पे नज़र थी हमारी (२)
सच है दुनियावालों कि हम हैं अनाड़ी

दिल का चमन उजड़ते देखा
प्यार का रंग उतरते देखा
हमने हर जीने वाले को
धन दौलत पे मरते देखा
दिल पे मरने वाले मरेंगे भिखारी (२)
सच है दुनियावालों कि हम हैं अनाड़ी

posted by 
Charulata Saxena
on facebook.

No comments:

Post a Comment