Saturday 15 June 2013

तूने मुझे दिया है सब कुछ तो राम मेरे

-----------------रजत राजवंशी की रचना----------------


तूने मुझे दिया है सब कुछ तो राम मेरे 
अब तू ही ये बता दे कैसे आऊँ काम तेरे 
'गर सांस दी है तूने, दी है पवन दीवानी 
'गर प्यास दी है तूने, तूने दिया है पानी 
दूर किये हैं है तूने, जीवन के सब अँधेरे
अब तू ही ये बता दे कैसे आऊँ काम तेरे
तूने मुझे दिया है सब कुछ तो राम मेरे 
तूने मुझे दिया है सब कुछ तो राम मेरे 
अब तू ही ये बता दे कैसे आऊँ काम तेरे 
खाने को अन्न फल और पकवान भी दिए हैं
ढकने को तन, सुन्दर परिधान भी दिए हैं 
परिवार, मित्र, पड़ोसी दिए रिश्तों के हैं घेरे 
अब तू ही ये बता दे कैसे आऊँ काम तेरे
तूने मुझे दिया है सब कुछ तो राम मेरे 
तूने मुझे दिया है सब कुछ तो राम मेरे 
अब तू ही ये बता दे कैसे आऊँ काम तेरे 

----------------------रजत राजवंशी------------------------------



ys[kd
;ksxs'k feÙky
Mobile-9899272303

Address
C/o RAJ MATCHING CENTRE
Shop No. 26, Pocket - F,  D.D.A. Market
G - 8 Area, Hari Nagar, New Delhi-110064

चेहरे पे हंसी हो, घर आते हुए

-----------------रजत राजवंशी की रचना----------------
घर से निकलो मुस्कुराते हुए
चेहरे पे हंसी हो, घर आते हुए

जब भी आपको गुस्सा आये
हर नन्हा बच्चा डर जाए

गुस्सा करना ठीक नहीं
सच है यह, कोई सीख नहीं

गुस्से में आप लगते हैं बदसूरत
मुस्कराइए तो लगेंगे खूबसूरत
----------------------रजत राजवंशी------------------------------



ys[kd
;ksxs'k feÙky
Mobile-9899272303

AddressC/o RAJ MATCHING CENTREShop No. 26, Pocket - F,  D.D.A. MarketG - 8 Area, Hari Nagar, New Delhi-110064

इस नदी की धार में ठंडी हवा आती तो है,

दुष्यंत कुमार की रचना--------------------------

इस नदी की धार में ठंडी हवा आती तो है,
नाव जर्जर ही सही, लहरों से टकराती तो है।

एक चिनगारी कही से ढूँढ लाओ दोस्तों,
इस दिए में तेल से भीगी हुई बाती तो है।

एक खंडहर के हृदय-सी, एक जंगली फूल-सी,
आदमी की पीर गूंगी ही सही, गाती तो है।

एक चादर साँझ ने सारे नगर पर डाल दी,
यह अंधेरे की सड़क उस भोर तक जाती तो है।

निर्वचन मैदान में लेटी हुई है जो नदी,
पत्थरों से, ओट में जा-जाके बतियाती तो है।

दुख नहीं कोई कि अब उपलब्धियों के नाम पर,
और कुछ हो या न हो, आकाश-सी छाती तो है।
दुष्यंत कुमार --------------------------------------------


जहाँ पेड़ पर चार दाने लगे

बशीर बद्र की रचना
जहाँ पेड़ पर चार दाने लगे
हज़ारों तरफ़ से निशाने लगे

हुई शाम यादों के इक गाँव में
परिंदे उदासी के आने लगे

घड़ी दो घड़ी मुझको पलकों पे रख
यहाँ आते-आते ज़माने लगे

कभी बस्तियाँ दिल की यूँ भी बसीं
दुकानें खुलीं, कारख़ाने लगे

वहीं ज़र्द पत्तों का कालीन है
गुलों के जहाँ शामियाने लगे

पढाई-लिखाई का मौसम कहाँ
किताबों में ख़त आने-जाने लगे
-----------------बशीर बद्र ----------------------

Saturday 8 June 2013

Movie: My Love , 1970
Singer(s): Mukesh
Music Director: Daan Singh
Lyricist: Anand Bakshi
Actors/Actresses: Shashi Kapoor, Sharmila Tagore, Nirupa Roy, Jayant..


ज़िक्र होता है जब क़यामत का तेरे जलवों की बात होती है
तू जो चाहे तो दिन निकलता है तू जो चाहे तो रात होती है
ज़िक्र होता है जब ...

तुझको देखा है मेरी नज़रों ने तेरी तारीफ़ हो मगर कैसे
के बने ये नज़र ज़ुबाँ कैसे के बने ये ज़ुबाँ नज़र कैसे
ना ज़ुबाँ को दिखाई देता है ना निग़ाहों से बात होती है
ज़िक्र होता है जब ...

तू चली आए मुस्कुराती हुई तो बिखर जाएं हर तरफ़ कलियाँ
तू चली जाए उठ के पहलू से तो उजड़ जाएं फूलों की गलियाँ
जिस तरफ़ होती है नज़र तेरी उस तरफ़ क़ायनात होती है
ज़िक्र होता है जब ...

तू निग़ाहों से ना पिलाए तो अश्क़ भी पीने वाले पीते हैं
वैसे जीने को तो तेरे बिन भी इस ज़माने में लोग जीते हैं
ज़िन्दगी तो उसी को कहते हैं जो गुज़र तेरे साथ होती है
ज़िक्र होता है जब ...

Friday 7 June 2013

गाना / Title: अगर साज़ छेड़ा तराने बनेंगे - agar saaz chhe.Daa taraane bane.nge

गाना / Title: अगर साज़ छेड़ा तराने बनेंगे - agar saaz chhe.Daa taraane bane.nge
संगीतकार / Music Director: राहुलदेव बर्मन-(R D Burman)
गीतकार / Lyricist: आनंद बक्षी-(Anand Bakshi)
गायक / Singer(s): किशोर कुमार-(Kishore Kumar),  आशा भोसले-(Asha)

अगर साज़ छेड़ा तराने बनेंगे
तराने बनेंगे फ़साने बनेंगे
तराने बने तो, फ़साने बने तो
फ़साने बने तो दीवाने बनेंगे
अगर साज़ छेड़ा तराने बनेंगे   ...

फ़साने बने तो सुनेगी ये महफ़िल
सुनेगी ये महफ़िल बड़ी होगी मुशकिल
रुसवाइयों के बहाने बनेंगे
अगर साज़ छेड़ा तराने बनेंगे   ...

बहानों से फिर तो मुलाक़ात होगी
यूँही दिन कटेगा बसर रात होगी
नये दोस्त इक दिन पुराने बनेंगे
अगर साज़ छेड़ा तराने बनेंगे   ...

दीवनों पे हँसता है सारा ज़माना
ज़माना मुहब्बत का दुशमन पुराना
दीवाने नहीं हम सयाने बनेंगे
सयाने नहीं हम
सयाने नहीं हम दीवाने बनेंगे
अगर साज़ छेड़ा तराने बनेंगे   ...
http://lyricsindia.net/songs/3

चित्रपट / Film: Railway Platform

गाना / Title: बस्ती\-बस्ती पर्वत\-पर्वत गाता जाए बंजारा - bastii\-bastii parvat\-parvat gaataa jaa_e ba.njaaraa

चित्रपट / Film: Railway Platform

संगीतकार / Music Director: मदन मोहन-(Madan Mohan)

गीतकार / Lyricist: साहिर-(Sahir)

गायक / Singer(s): Rafi,  Manmohan Krishan


बस्ती\-बस्ती पर्वत\-पर्वत गाता जाए बंजारा
लेके दिल का इकतारा
बस्ती\-बस्ती पर्वत\-पर्वत ...

पल दो पल का साथ हमारा पल दो पल की यारी
आज नहीं तो कल करनी है ( चलने की तैयारी ) \-२
बस्ती\-बस्ती पर्वत\-पर्वत ...

क़दम\-क़दम पर होनी बैठी अपना जाल बिछाए
इस जीवन की राह में जाने ( कौन कहाँ रह जाए ) \-२
बस्ती\-बस्ती पर्वत\-पर्वत ...

धन\-दौलत के पीछे क्यों है ये दुनिया दीवानी
यहाँ की दौलत यहाँ रहेगी ( साथ नहीं ये जानी ) \-२
बस्ती\-बस्ती पर्वत\-पर्वत ...

सोने\-चाँदी में तुलता हो जहाँ दिलों का प्यार
आँसू भी बेकार वहाँ पर ( आहें भी बेकार ) \-२
बस्ती\-बस्ती पर्वत\-पर्वत ...

दुनिया के बाज़ार में आख़िर चाहत भी व्यापार बनी
तेरे दिल से उनके दिल तक ( चाँदी की दीवार बनी ) \-२
बस्ती\-बस्ती पर्वत\-पर्वत ...

हम जैसों के भाग में लिखा चाहत का वरदान नहीं
जिसने हमको जनम दिया वो ( पत्थर है भगवान नहीं) \-२
बस्ती\-बस्ती पर्वत\-पर्वत ...

Film: Geet Gata Chal

गाना / Title: श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम - shyaam terii ba.nsii pukaare raadhaa naam

चित्रपट / Film: Geet Gata Chal

संगीतकार / Music Director: Ravindra Jain

गीतकार / Lyricist: Ravindra Jain

गायक / Singer(s): Arti Mukherji,  Jaspal Singh

श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
लोग करें मीरा को यूँ ही बदनाम

साँवरे की बंसी को बजने से काम
राधा का भी श्याम वोतो मीरा का भी श्याम

१) जमुना की लहरें बंसीबट की छैयां
किसका नहीं है कहो कृष्ण कन्हैया
श्याम का दीवाना तो सारा बृज धाम
लोग करें मीरा को ...

२) कौन जाने बाँसुरिया किसको बुलाए
जिसके मन भाए वो उसी के गुण गाए
कौन नहीं बंसी की धुन का गुलाम
राधा का भी ...

Movie: Dushman, 1939

यह गीत मैं एक बुजुर्ग के कहने पर दे रही हूँ, जिनका मैं मम्मान करती हूँ| यह सच है की आज टीवी पर K L Saigal के गाने नहीं के बराबर आते हैं ...लकिन गाना बहुत अच्छा है ...आपको पसंद आएगा....

Movie: Dushman, 1939
Singer(s): K L Saigal
Music Director: Pankaj Mullick
Lyricist: Arzoo Lucknowi
Actors/Actresses: K L Saigal

करूँ क्या आस निरास भई - ४
दिया बुझे फिर से जल जाये
रात अंधेरी जाये दिन आये
मिटती आस है ज्योत अंखियन की - २
समझ गई तो गई
करूँ क्य ...

जब ना किसीने राह सुझाई
दिलसे एक आवाज़ ये आई
हिम्मत बांध सम्भल बढ़ आगे, रोक नहीं है कोई,
करूँ क्या आस निरास ...

करना होगा खून को पानी
देनी होगी हर क़ुरबानी
हिम्मत है तो इतना समझ ले, आस बंधेगी नई,
करूं क्य आस निरास ...


Movie: Dil Bhi Tera Hum Bhi Tere, 1960

Movie: Dil Bhi Tera Hum Bhi Tere, 1960
Singer(s): Mukesh
Music Director: Kalyanji, Anandji
Lyricist: Shamim Jaipuri
Actors/Actresses: Dharmendra, Balraj Sahni, Usha Kiran, Kumkum..

मुझ को इस रात की तनहाई में आवाज़ न दो
जिसकी आवाज़ रुला दे मुझे वो साज़ न दो
आवाज़ न दो...

मैंने अब तुम से न मिलने की कसम खाई है
क्या खबर तुमको मेरी जान पे बन आई है
मैं बहक जाऊँ कसम खाके तुम ऐसा न करो
आवाज़ न दो...

दिल मेरा डूब गया आस मेरी टूट गई
मेरे हाथों ही से पतवार मेरी छूट गई
अब मैं तूफ़ान में हूँ साहिल से इशारा न करो
आवाज़ न दो...

रौशनी हो न सकी लाख जलाया हमने
तुझको भूला ही नहीं लाख भुलाया हमने
मैं परेशां हूँ मुझे और परेशां न करो
आवाज़ न दो...

किस कदर रोज़ किया मुझसे किनारा तुमने
कोई भटकेगा अकेला ये न सोचा तुमने
छुप गए हो तो कभी याद ही आया न करो
आवाज़ न दो...


Movie: Safar, 1970

तू ना चलेगा तो चल देंगी राहें
मंज़िल को तरसेंगी तेरी निगाहें..

Movie: Safar, 1970
Singer(s): Manna De
Music Director: Kalyanji, Anandji
Lyricist: Indeevar
Actors/Actresses: Rajesh Khanna, Sharmila Tagore...

ओहोहो ... (chorus)- २
ओ नदिया चले चले रे धारा
ओहोहोह ... (chorus)
ओ नदिया चले चले रे धारा
चन्दा चले चले रे तारा
तुझको चलना होगा, तुझको चलना होगा
तुझको चलना होगा, तुझको चलना होगा (chorus)
ओहोहो ... (chorus)- २

जीवन कहीं भी ठहरता नहीं है - २
आँधी से तूफां से डरता नहीं है
तू ना चलेगा तो चल देंगी राहें
है रे है रे है रे है रे (chorus)
ओ ... तू ना चलेगा तो चल देंगी राहें
मंज़िल को तरसेंगी तेरी निगाहें
तुझको चलना होगा, तुझको चलना होगा
तुझको चलना होगा, तुझको चलना होगा (chorus)
ओ नदिया चले चले रे धारा
चन्दा चले चले रे तारा
तुझको चलना होगा, तुझको चलना होगा
तुझको चलना होगा, तुझको चलना होगा (chorus)
ओ ... (up and down)...... (chorus)- ८

पार हुआ वो रहा वो सफ़र में
ओ ... पार हुआ वो रहा वो सफ़र में
जो भी रुका फिर गया वो भंवर में
नाव तो क्या बह जाये किनारा
ओ ... नाव तो क्या बह जाये किनारा
बड़ी ही तेज़ समय की है धारा
तुझको चलना होगा, तुझको चलना होगा
तुझको चलना होगा, तुझको चलना होगा (chorus)
ओह... नदिया चले चले रे धारा
चँदा चले चले रे तारा
तुझको चलना होगा, तुझको चलना होगा
तुझको चलना होगा, तुझको चलना होगा (chorus)
ओहोहोह ...(chorus)- ४ (with manna 'oh'ing ... in the background)

Tuesday 4 June 2013

Movie: Guide, 1965


Movie: Guide, 1965
Singer(s): Lata Mangeshkar
Music Director: S D Burman
Lyricist: Shailendra Singh
Actors/Actresses: Waheeda Rehman, Dev Anand..

काँटों से खींच के ये आँचल
तोड़ के बंधन बांधे पायल
कोई न रोको दिल की उड़ान को
दिल वो चला ह ह हा हा हा हा
(आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है) - २

कल के अंधेरों से निकल के
देखा है आँखें मलके मलके
फूल ही फूल ज़िंदगी बहार है
तय कर लिया अ अ आ आ आ आ
आज फिर जीने...

मैं हूँ खुमार या तूफ़ां हूँ
कोई बताए मैं कहाँ हूँ
डर है सफ़र में कहीं खो न जाऊँ मैं
रस्ता नया अ अ आ आ आ आ
आज फिर जीने...


Charulata Saxena

https://www.facebook.com/saxena23


Monday 3 June 2013

फ़िल्म हम सब उस्ताद है

फ़िल्महम सब उस्ताद है
गायककिशोर कुमार
संगीतकारलक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गीतकारअसद भोपाली
अभिनेताकिशोर कुमार, दारा सिंह, शेख़ मुख़्तार, अमिता
अभिनेत्रीअमिता
वर्ष1965













अजनबी तुम जाने पहचाने से.....
अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो 
अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो
ये बडी अजीब सी बात है
ये नयी नयी मुलाक़ात है
फिर भी जाने क्यों
अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो

तुमने कभी प्यार किया था किसी राही से
तुमने कभी प्यार किया था किसी राही से 
तुमने कभी वादा किया था किसी साथी से
न वो प्यार रहा, न वो बात रही
फिर भी जाने क्यों
अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो
अजनबी

दिल में रहें और हमारा दिल तोड दिया 
दिल में रहें और हमारा दिल तोड दिया
साथ चले, मोड पे आके हमें छोड दिया
तुम हो कहीं, और हम कहीं
फिर भी जाने क्यों
अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो
ये बड़ी अजीब सी बात है
कि नयी नयी मुलाक़ात है
फिर भी जाने क्यों
अजनबी तुम जाने पहचाने से लगते हो
अजनबी..

फ़िल्म ब्लैक मेल

फ़िल्मब्लैक मेल
गायककिशोर कुमार
संगीतकारकल्याणजी - आनंदजी
गीतकारराजेन्द्र कृष्ण
अभिनेताधर्मेन्द्र
अभिनेत्रीराखी गुलज़ार
वर्ष1973

पल पल दिल के पास, तुम रहती हो
पल पल दिल के पास, तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास, ये कहती हो
पल पल दिल के पास, तुम रहती हो

हर शाम आँखों पर, तेरा आँचल लहराए
हर रात यादों की, बारात ले आए
मैं सांस लेता हूँ, तेरी खुशबू आती है
एक महका महका सा, पैग़ाम
 लाती है
मेरे दिल की धड़कन भी, तेरे गीत गाती है
पल पल दिल के पास, तुम रहती हो

कल तुझको देखा था, मैने अपने आंगन में
जैसे कह रहीं थी तुम, मुझे बाँध लो बन्धन में
ये कैसा रिश्ता है, ये कैसे सपने हैं
बेगाने हो कर भी, क्यूँ लगते अपने हैं
मैं सोच में रहता हूँ, डर डर के कहता हूँ
पल पल दिल के पास, तुम रहती हो

तुम सोचोगी क्यूँ इतना, मैं तुमसे प्यार करूं
तुम समझोगी दीवाना, मैं भी इक़रार करूं
दीवानों की ये बातें, दीवाने जानते हैं
जलने में क्या मज़ा है, परवाने जानते हैं
तुम यूँ ही जलाते रहना, आ आ कर ख़्वाबों में
पल पल दिल के पास, तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास, ये कहती हो
पल पल दिल के पास, तुम रहती हो

Movie: Sahib Bibi Aur Ghulam, 1962

Movie: Sahib Bibi Aur Ghulam, 1962
Singer(s): Geeta Dutt
Music Director: Hemant Kumar
Lyricist: Shakeel Badayuni
Actors/Actresses: Guru Dutt, Meena Kumari, Rehman, Waheeda Rehman...



(पिया ऐसो जिया में समाय गयो रे
कि मैं तन मन की सुध बुध गवाँ बैठी ) - २
हर आहट पे समझी वो आय गयो रे
झट घूँघट में मुखड़ा छुपा बैठी
पिया ऐसो जिया में समाय गयो रे ...

(मोरे अंगना में जब पुरवय्या चली
मोरे द्वारे की खुल गई किवाड़ियां ) - २
ओ दैया! द्वारे की खुल गई किवाड़ियां
मैने जाना कि आ गये सांवरिया मोरे - २
झट फूलन की सेजिया पे जा बैठी
पिया ऐसो जिया में समाय गयो रे ...

(मैने सिंदूर से माँग अपनी भरी
रूप सैयाँ के कारण सजाया ) - २
ओ मैने सैयाँ के कारण सजाया
इस दर से किसी की नज़र न लगे - २
झट नैनन में कजरा लगा बैठी
पिया ऐसो जिया में समाय गयो रे ...


posed by
https://www.facebook.com/saxena23

Sunday 2 June 2013

Movie: Dekh Kabira Roya , 1957


दाग़ जो तूने दिया दिल ने मिटाया ना गया

हम से आया न गया तुम से बुलाया ना गया
फ़ासला प्यार में दोनों से मिटाया ना गया



Movie: Dekh Kabira Roya , 1957
Singer(s): Talat Mehmood
Music Director: Madan Mohan
Lyricist: Rajinder Krishan
Actors/Actresses: Anita Guha, Ameeta, Anoop Kumar, Shubha Khote, Daljeet..

हम से आया न गया तुम से बुलाया ना गया
फ़ासला प्यार में दोनों से मिटाया ना गया

वो घड़ी याद है जब तुम से मुलाक़ात हुई
एक इशारा हुआ दो हाथ बढ़े बात हुई
देखते देखते दिन ढल गया और रात हुई
वो समां आज तलक दिल से भुलाया ना गया
हम से आया न गया

क्या ख़बर थी के मिले हैं तो बिछड़ने के लिये
क़िस्मतें अपनी बनाईं हैं बिगड़ने के लिये
प्यार का बाग बसाया था उजड़ने के लिये
इस तरह उजड़ा के फिर हम से बसाया ना गया
हम से आया न गया

याद रग जाती है और वक़्त गुज़र जाता है
फूल खिलता है मगर खिल के बिखर जाता है
सब चले जाते हैं फिर दर्दे जिगर जाता है
दाग़ जो तूने दिया दिल ने मिटाया ना गया
हम से आया न गया ...


posed by https://www.facebook.com/saxena23

Saturday 1 June 2013

Movie: Chhoti Si Mulaqaat, 1967

Movie: Chhoti Si Mulaqaat, 1967


Movie: Chhoti Si Mulaqaat, 1967
Singer(s): Mohammad Rafi, Suman Kalyanpur
Music Director: Shankar, Jaikishan
Lyricist: Hasrat Jaipuri
Actors/Actresses: Shashikala, Uttam Kumar, Vyjayantimala..

र : तुझे देखा तुझे चाहा तुझे पूजा मैने
बस इतनी ख़ता है मेरी और ख़ता क्या
ल : तुझे देखा ...

र : अनगिनत सालों से मेरी तुझसे इक पहचान है
अब गले मिल जाओ आकर इतना ही अरमान है
तुझे देखा ...

ल : शीशा-ए-दिल में छुपा है ओ सितमगर तेरा प्यार
जब ज़रा गर्दन झुकाई देख ली तस्वीर-ए-यार
तुझे देखा ...

र : तेरे आँचल से लिपट कर रूह ये नग़्मा गाएगी
जान भी निकलेगी जिस दम ये ही कहती जाएगी
तुझे देखा ...


posed by charulata on facebook
https://www.facebook.com/saxena23