Saturday 10 August 2013

अनमोल वचन

अनमोल वचन
इतने मधुर न हों कि लोग आपको निगल लें, इतने कटु भी नहीं कि वे आपको उगल दें।
 ~ पश्तो की कहावत
सम्पत्ति उस व्यक्ति की होती है जो इसका आनन्द लेता है न कि उस व्यक्ति को जो इसे अपने पास रखता है।
 ~ अफगानी कहावत
हमारी पहचान हमेशा हमारे द्वारा छोड़ी गई उपलब्धियों से होती है।
 ~ अमरीकी कहावत
सत्य को जानो, वह तुम्हें मुक्त करेगा।
 ~ अमरीकी कहावत
'अमेरीकी माने बेस बॉल का खेल, मा और ऐप्पल पाई'।
 ~ अमरीकी कहावत
यदि आपको भगवान का भय है, तो आपको मनुष्यों से डर नहीं लगेगा।
 ~ अल्बानियाई कहावत
अगर आप कांटे फैलाते हैं तो नंगे पैर न चलें।
 ~ इटली की कहावत
दूसरों के मामलों में न्याय हो यह सभी को भाता है।
 ~ इटली की कहावत
ऐसे क़ानून व्यर्थ हैं जिनके अमल की व्यवस्था ही न हो।
 ~ इटली की कहावत
सभी जो चर्च जाते हैं संत नहीं होते।
 ~ इटली की कहावत
जो धीरे चलते हैं, वे दूर तक जाते हैं।
 ~ इटली की कहावत
अच्छी हंसी और गहरी नींद डॉक्टरों की किताब में सबसे अच्छा उपचार हैं।
 ~ आयरिश कहावत
अच्छे पत्ते जिसे मिले हों वह कभी नहीं कहेगा कि ग़लत बांटे हैं। 
~ आयरलैंड की कहावत
जो आपके साथ दूसरों की बातें करते हैं वे आपके बारे में भी बातें करेंगे। 
~ आयरलैंड की कहावत
ऐसा व्यक्ति जो अनुशासन के बिना जीवन जीता है वह सम्मान रहित मृत्यु मरता है।
 ~ आईसलैण्ड की कहावत
कड़े गोश्त के लिए - पैने दाँत।
 ~ तुर्की की कहावत
अच्छे मित्र के साथ कोई भी मार्ग लंबा नहीं होता है। 
~ तुर्की की कहावत
अगर एक औरत मुझे पैसे के लिए कहा क्योंकि उसके पति ने उसे मुझसे शादी करने के लिए, लेकिन अपने पैसे दूर रखने के लिए कहा।
 ~ तुर्की की कहावत
आप ज्वाला से आग नहीं बुझा सकते।
 ~ तुर्की की कहावत
हमेशा अच्छा नाम छोड़ कर जाएँ, हो सकता है आप वापस आएँ।
 ~ केन्या की लोकोक्ति
आपके पास जो आटा है आप उसी की रोटी बना सकते है।
 ~ डेन्मार्क की लोकोक्ति
अगर तुम घर में शान्ति चाहते हो, तो तुम्हें वह करना चाहिए जो गृहिणी चाहती है।
 ~ डेनिश कहावत
उस्ताद वह नहीं जो आरंभ करता है, बल्कि वह है जो पूर्ण करता है।
 ~ स्लोवाकिया की कहावत
जिस चीज़ को आप बदल नहीं सकते हैं, आपको उसे अवश्य ही सहन करना चाहिए।
 ~ स्पेनी कहावत
अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए समय न निकालने वाला व्यक्ति ऐसे मिस्त्री के समान होता है तो अपने औजारों की ही देखभाल में व्यस्त रहता है
 ~ स्पेन की कहावत
सुन्दर नारी या तो मूर्ख होती नहीं या अभिमानी। 
~ स्पेनी कहावत
एक छंटाक ख़ून किलो भर दोस्ती से ज़्यादा क़ीमती होता है। 
~ स्पेनी कहावत
माल कैसा भी हो हांक हमेशा ऊंची लगानी चाहिए। 
~ स्पेनी कहावत
जो वस्तु हमें पसंद होती है, जरुरी नहीं कि वह हमें मिल ही जाये,, इसलिए जो मिलता है, उसे ही पसंद कर लिया जाना चाहिए। ~ स्पेनी कहावत
विचार से कर्म की उत्पत्ति होती है, कर्म से आदत की उत्पत्ति होती है, आदत से चरित्र की उत्पत्ति होती है और चरित्र से आपके प्रारब्ध की उत्पत्ति होती है। 
~ बौद्ध कहावत
धर्महीन व्यक्ति बिना नकेल वाले घोड़े की तरह होता है।
 ~ लातिनी कहावत
एक झूठ हज़ार सच्चाईयों का नाश कर देता है। 
~ घाना की कहावत
मित्रता आनन्द को दुगुना और दुःख को आधा कर देती है। 
~ मिस्र की कहावत
'नोलोम तो येएलो इहीबूह', इसका अर्थ है, हम उन्हें बता रहे हैं कि यह बैल है, लेकिन वे फिर भी दूध दुहने की बात करते हैं।
 ~ मिस्र की कहावत
बीमारी की कड़वाहट से व्यक्ति स्वास्थ्य की मधुरता समझ पाता है।
 ~ कैतालियाई कहावत
विवाह एक ढका हुआ पकवान है। 
~ स्विस कहावत
बांट लेने से सुख दूना होता है और दु:ख आधा।
 ~ स्वीडन की कहावत
साझा की गई खुशी दुगनी खुशी होती है; साझा किया गया दुख आधा होता है।
 ~ स्वीडन की कहावत
शरीर के मामले में जो स्थान साबुन का है, वही आत्मा के संदर्भ में आंसू का। 
~ यहूदी कहावत
समझदार व्यक्ति एक शब्द सुनता हैं और दो शब्द समझता हैं।
 ~ यहुदी कहावत 

No comments:

Post a Comment